Saturday, April 3, 2010

अच्छी पटकथाओं और निर्देशकों की जरूरत: डिंपल

Dimple Kapadia

"तुम मिलो तो सही" में पारसी महिला का किरदार करने के बाद अभिनेत्री डिंपल का कहना है कि यदि अच्छी पटकथाएं मिलें तो वे और भी फिल्मों में काम करना चाहेंगी। उनकी यह फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हुई।
बावन वर्षीय डिंपल ने बताया, ""अच्छी पटकथाएं बहुत कम मिलती हैं। इसके अलावा, मैं आलसी हूं! मैंने नाना पाटेकर के साथ "तुम मिलो तो सही" में अभिनय किया क्योंकि मुझे इस फिल्म की पटकथा पसंद आई थी। मुझे वास्तव में अच्छी पटकथाओं और निर्देशकों की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही ऎसा होगा।"" उन्होंने "तुम मिलो तो सही" में एक ऎसी पारसी महिला का किरदार किया है जिसे अपने जीवन के अंतिम वर्षो में प्यार हो जाता है। वे कहती हैं, ""कबीर सदानंद ने बहुत प्यार से फिल्म बनाई है। यह बहुत रोचक फिल्म है और मैंने बहुत रूचि के साथ इसमें काम किया है। यह ऎसी फिल्म है जिस पर मुझे बहुत गर्व है। मुझे मेरा किरदार पसंद है। इससे क्या फर्क प़डता है कि कबीर सदानंद ने पर्दे पर मुझे मेरी वास्तविक उम्र से बूढ़ा दिखाया है।""
डिंपल कहती हैं कि उन्हें इस फिल्म में नाना पाटेकर के साथ काम करने में मजा आया। वह कहती हैं, ""अंतिम बार मैंने "क्रांतिवीर" में नाना के साथ काम किया था। उनके साथ दोबारा काम करना बहुत अच्छा था। जब वह कैमरे के आस-पास होते हैं तो मुझे कुछ सोचने की जरूरत नहीं प़डती सोचने का सारा काम वही करते हैं।""

No comments:

Post a Comment