Wednesday, April 7, 2010

तारे जमीं पर से अलग है पाठशाला: मिलिंद

Pathshala

निर्देशक मिलिंद उके का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म पाठशाला शिक्षा प्रणाली पर आधारित है। मिलिंद ने कहा, पाठशाला में शिक्षा प्रणाली से संबंधित मुद्दों को उठाया गया है। मेरी फिल्म आमिर खान अभिनीत तारें जमीन पर से अलग है।
मिलिंद ने कहा, लोग अभी से मेरी फिल्म की तुलना तारें जमीन पर से करने लगे है लेकिन जब वे फिल्म को देखेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि दोनों फिल्में एक दूसरे से साफ अलग हैं। मिलिंद ने कहा, तारे जमीन पर बच्चों से जुडी एक बीमारी पर केंद्रित थी, जबकि उनकी फिल्म की कहानी शिक्षा प्रणाली पर आधारित है। पाठशाला में शाहिद कपूर, आयशा टाकिया के साथ नाना पाटेकर भी नजर आएंगे। पाठशाला 16 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

No comments:

Post a Comment