Tuesday, April 27, 2010

सोकर और पार्टियों में समय गुजार रही हैं लिंडसे

Lindsay Lohan

वीजा नियमों के उल्लंघन और बाल मजदूरी पर अपनी टिप्पणियों के कारण भारत में और अपनी नशे की लत के चलते लास एंजेलिस के सभी नाइटक्लब्स में प्रवेश के लिए प्रतिबंध झेल रहीं हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान 600,000 डॉलर के कर्ज में डूबी हैं। वह सोकर और पार्टियों में समय गुजार रही हैं। वर्ष 2007 से तीन बार पुनर्वास केंद्र जा चुकीं लिंडसे एक बार फिर वहां जाने को तैयार हैं। 25 वर्षीय लिंडसे पर नाइटक्लब्स में जाने पर प्रतिबंध है जबकि उनके द्वारा बाल मजदूरों के संबंध में किए गए झूठे दावों के बाद भारत में भी उन पर प्रतिबंध है।
समाचार पत्र के मुताबिक लिंडसे 600,000 डॉलर के कर्ज में डूबी हुई हैं और वह सोकर तथा रात की पार्टियों में अपना समय बिता रही हैं। कुछ समाचार पत्रों ने पिछले महीने खबर दी थी कि लिंडसे पर बाल मजदूरी पर आधारित एक फिल्म की शूटिंग के लिए भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है जबकि अब भी वह एक पर्यटक वीजा पर भारत में हैं। भारतीय कानून के मुताबिक किसी भी प्रकार की गैर पर्यटक गतिविधियों के लिए एक कार्य संबंधी वीजा की जरूरत होती है। दिल्ली में बाल मजदूरों को मुक्त कराने संबंधी लिंडसे के बयान के बाद भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता उनसे नाराज हैं। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब राष्ट्रीय राजधानी में 40 बाल मजदूरों को बचाया गया तो लिंडसे का कहीं नामो-निशान तक न था।

No comments:

Post a Comment