जानेमाने निवेशक और रेयर एंटरप्राइज में पार्टनर राकेश झुनझुनवाला का मानना है कि इस साल सेंसेक्स 19,000 और निफ्टी 6,000 के लेवल तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेंसेक्स में तेजी के बावजूद निवेश के अवसर मौजूद है। राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि हम अस्थिरता के दौर से गुजर रहे है, क्योंकि बाजार(निफ्टी) मे जबरदस्त बढोतरी देखने को मिली और इसके बाद फिर इसमें करेक्शन भी आया। निफ्टी 2,700-2,500 के लेवल से 4,700 तक चढ गया और उसके बाद फिर 4,200-4,300 पर लौट आया। साथ ही पूरी दुनिया में आर्थिक हालात की स्थिति में बेहतरी नही आई है। मेरी राय में बजट से पहले बाजार में बहुत ज्यादा मूवमेट(न उतार और न ही चढाव) देखने को नही मिलेगा, बशर्ते कोई अंतर्राष्ट्रीय हलचल न हो जाए। बाजार की असली दिशा बजट के बाद तय होगी और इसमें अंतराष्ट्रीय हलचलों का भी असर देखने को मिलेगा।
इसलिए मेरी राय में बाजार अस्थिर है। मैं इस संभावना से इंकार नही करता कि निफ्टी 5,200-5,300 के लेवल पर पहुंच जाएगा। साथ ही यह 3,700 के लेवल पर भी लौट सकता है। मुझे उम्मीद है हम 10 परसेंट ऊपर या नीचे स्थिर हो जाएंगे। मेरा मानना है कि इस साल के अंत से पहले निफ्टी 6,000 के पास पहुंच जाएगा, जबकि सेंसेक्स 19,000 के आसपास रहेगा। हालांकि स्थितियां काफी अस्थिर है, और इसका उल्टा भी देखने को मिल सकता है।
ऎसा भी हो सकता है कि निफ्टी में 6,000 का लेवल अगले साल देखने को मिले या हम 3,200-3,700 के लेवल पर लौट जाएं और इसके बाद 2-3 साल तक बाजार इसी लेवल पर रहे और इसके बाद निफ्टी यहां से निकले। मेरा अंदर का निवेशक कह रहा है कि बाजार में स्थिरता देखने को मिलेगी। बाजार में उतार-चढाव के लिए किसी खास वजह का होना बहुत जरूरी है। निवेशक के तौर पर मुझे भारत की ग्रोथ रेट और मजबूत बुनियाद के बारे में कोई संदेह नही है। मेरी सारी संपत्ति इक्विटी में है, और यह इसी में रहेगी।
No comments:
Post a Comment