Wednesday, June 24, 2009

राजनीति में कदम रखना चाहती है एंजलीना जोली

एंजेलिना जोली अभिनय को छोड राजनीति में कदम रखना चाहती है। पार्टनर ब्रैड पिट के न्यू आरलिएंस के गवर्नर पद का चुनाव लडने के बाद अब एंजेलिना भी राजनीति में आना चाहती है, लेकिन उनकी निगाह गर्वनर पद पर नही बल्कि वे राष्ट्रपति की कुर्सी हथियाना चाहती है। जोली के करीबी सूत्र ने डेली एक्सप्रेस अखबार को बताया कि वह ओबामा की प्रशंसक है, और उनका मानना है कि अगर वह पद पर होती तो काफी अलग करती। अगले 20 वष्ाü में वे चाहे तो अमेरिका की राष्ट्रपति बन सकती है। जोली अपने समाज सेवा के लिए जानी जाती है। वह संयुक्त राष्ट्र की अंबैसेडर भी है। अब उनका इरादा अभिनय को छोड खुद को परोपकार कामों में पूरी तरह लगा देने का है।

No comments:

Post a Comment