Thursday, June 25, 2009

बीएसई सेसेंक्स गिरावट के साथ बंद हुआ

आज देश के शेयर बाजारों में कारोबार गिरावट के साथ बंद हुआ। प्रॉविजनल आंकडों के अनुसार सेंसेक्स 77 अंक नीचे 14,345 अंक पर बंद हुआ। और निफ्टी सूचकांक भी 51 अंक की गिरावट के साथ 4241 अंक पर सिमट गया। बाजार के मझोले और छोटे शेयरों में भी कमजोरी दिखी। यहां बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक हल्की गिरावट में रहे। दोपहर 2.28 बजे शेयर बाजार में कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है। इस समय बीएसई का सेंसेक्स 33 अंक नीचे 14,390 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी भी 30 अंकों की गिरावट के साथ 4,263 पर था। बीएसई के रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में बढत है, जबकि ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट का आलम है। दूसरी और अन्य बडे एशियाई बाजारों में बढत देखी गई। जापान, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजार दो फीसदी से अघिक, सिंगापूर, ताइवान एक फीसदी से अघिक की तथा चीन का बाजार मामूली बढत पर बंद हुआ। भारत में कारोबार बंद होने के समय यूरोप क्षेत्र के बाजार कमजोर थे। यहां फ्रांस का बाजार एक फीसदी से अघिक, जर्मनी आघे फीसदी से ज्यादा और ब्रिटेन हल्की गिरावट में था। इससे पहले बुघवार को अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला रूख रहा। यहां डाओ जोंस 23 अंक नीचे और नैस्डेक 27 अंक ऊपर बंद हुआ।

No comments:

Post a Comment