Saturday, July 4, 2009

जैक्सन को 25 हजार डॉलर के ताबूत में दफनाए जाने की संभावना

पॉप स्टार माइकल जैक्सन को 25 हजार डॉलर के तांबे के ताबूत में दफनाए जाने की संभावना है। अमेरिकी मनोरंजन जगत के बेताज बादशाह जेम्स ब्राउन को भी इसी तरह के ताबूत में दफनाया गया था। "प्रोमेथियन" नामक इस ताबूत पर 14 कैरेट सोने की पॉलिश है। इसके अंदर का हिस्सा नीला और मखमली है। वेबसाइट " सन डॉट यूके" के अनुसार इस ताबूत को इंडियाना की कंपनी "बेटसविल्ले कास्केट" ने बनाया है। "गॉडफादर ऑफ सोल" के नाम से चर्चित जेम्स ब्राउन के निघन के बाद जैक्सन ने कई तरह के ताबूतो का निरीक्षण किया था।

No comments:

Post a Comment