Thursday, July 16, 2009

कोर्ट ने शाइनी की न्यायिक हिरासत 30 जुलाई तक बढाई

Shiney Ahujaनौकरानी के साथ बलात्कार के मामले में कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता शाइनी की न्यायिक हिरासत 30 जुलाई तक बढा दी है। शाइनी की न्यायिक हिरासत आज ही खत्म होने वाली थी। सेशन कोर्ट शाइनी की जमानत अर्जी पहले ही खारिज कर चुका है, शाइनी 18 जून से न्यायिक हिरासत में है और उन्हें तब से आर्थर जेल में रखा गया है। 36 वर्षीय अभिनेता शाइनी को 18 वर्षीय नौकरानी से अपने ओशीवरा स्थित मकान में कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में गत 15 जून को गिरफ्तार किया गया था। शाइनी के वकील का कहना है कि इस मामले को लेकर बंबई उच्चा न्यायालय में अपील की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment