बालीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों का गंगासागर है। अगर आप में प्रतिभा है तो चाहे आप किसी भी देश के रहने वाले या वाली हो आपको बालीवुड सिर आखों पर रख लेगा। श्रीलंका की अभिनेत्री जैकलीन फर्नान्र्डज की पहली बॉलीवुड फिल्म "अलादीन" अभी रिजीज भी नहीं हुई है लेकिन वह यहां के निर्देशकों की पसंद बनती जा रही है।"सलाम नमस्ते" जैसी कामयाब फिल्म बना चुके सिद्धार्थ आनंद ने बताया हां, जैकलीन बेहत प्रतिभावन दिखती है। फिल्म में उनके कुछ दृश्य मैने देखे है जिनमें वह काफी अच्छी दिखी है। करण जौहर की फिल्म "दोस्ताना" के निर्देशक तरूण मंसुखानी का कहना है कि "जैकलीन की पर्दे पर मौजूदगी अच्छी लगी। उनके लुक में भारत और पश्चिम दोनों का मिश्रण है। यही उनका सबसे मजबूत पहलू भी है। गौरतलब है कि यहां जैकलीन की पहली फिल्म "अलादीन" दीपावली मे रिलीज होगी। इसका निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे है।
No comments:
Post a Comment