
फिल्मी पर्दे पर बिंदास दिखने वाली दीपिका को शर्माना भी आता है। दरअसल पिछले दिनों दीपिका चेन्नई में एक साबुन के विज्ञापन की शूटिंग कर रही थी। सूत्रों की माने तो दीपिका एक अंजान मॉडल के साथ इस दृश्य को फिल्माते समय घबरा गई और दृश्य का पूरा करने के लिए उन्हें 45 टेक लेने पडे। आखिर हारकर निर्देशक प्रदीप सरकार को तरीका सूझा। उन्होेने दीपिका केा सामान्य करने के लिए सेट पर दीपिका-रणबीर का गाना बजाना शुरू किया। इस गाने के बजते ही दीपिका सामान्य हो गई और इसके बाद उन्होंने शॉट दे दिया।
No comments:
Post a Comment