बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने दावा किया है कि वह करीना की बहुत बडी प्रशंसक है। दरअसल कुछ दिनों पहले कैटरीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्मों की ओर दर्शकों को खींचने के लिए उन्हें छोटे कपडे पहनने और अपनी टांगे दिखाने की जरूरत नही है।
उन्होंने यह हमला "कमबख्त इश्क" में करीना के छोटे कपडों को लेकर किया था। अब कैटरीना का कहना है कि वह करीना के काम की प्रशंसक है, और फिल्म "कमबख्त इश्क" में उनकी एक्टिंग को उन्होंने लुत्फ उठाया। "न्यूयार्क" की सफलता और इसमें अपनी एक्टिंग की प्रशंसा पाकर उत्साहित कैटरीना ने कहा कि अपनी अनोखी कहानी के कारण "न्यूयार्क" एक विशेष फिल्म थी।
मैं खुश हूं कि मेरी मुलाकात कबीर खान जैसे अच्छे डायरेक्टर से हुई। प्रियदर्शन की अगली फिल्म "दे दना दन" के बारे में उन्होंने बताया कि मैंने खुद को चार बार घायल किया। मेरे पीठ और गर्दन अब भी दर्द दे रहे है। अक्षय का कहना है कि हमने इस फिल्म के लिए इतना खून बहाया है कि फिल्म जरूर हिट होगी।
No comments:
Post a Comment