Wednesday, July 15, 2009

अक्षय तो मेरे चाचा की उम्र के है: करीना

Kareena Kapoorअभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री करीना की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म "कमबख्त इश्क" की सफलता के चर्च आजकल चारों तरफ है। बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार को फिल्मों में काम करते हुए 20 वर्ष हो चुके है। अक्षय ने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। पर उनकी सबसे अघिक फिल्में कपूर बहनों के साथ आई है। अक्षय "कमबख्त इश्क" में भी करीना कपूर के साथ अभिनय किया है। अक्षय चाहते है, कि वह अभी 20 वर्षों तक और फिल्मों में काम करे।
हाल ही में अक्षय ने कहा कि वे तो करीना के बच्चों के साथ भी काम करना चाहते है। करीना अक्षय से काफी छोटी है। अक्षय-करिश्मा जब फिल्मों में साथ-साथ काम करते थे, तब करीना अक्सर शूटिंग देखने आया करती थी। तब उसने सपने में भी नही सोचा था कि वह अक्षय के साथ फिल्मों में आएंगी। करीना ने अपने फिल्मी करियर में अक्षय के साथ कई फिल्मो में काम किया है।"कमबख्त इश्क" के हिट होने के बाद अक्षय का यह बयान आया कि वह तो करीना के बच्चाों के साथ भी काम करेंगे। अक्षय की इस बात से करीना को बिल्कुल भी अच्छा नही लगा, और अक्षय को सुनाते हुए करीना ने कह भी दिया कि वे तो मेरे चाचा की उम्र के है।

No comments:

Post a Comment