Thursday, July 16, 2009

बिपाशा बसु का सेक्सी रहने का राज

Bipasa basuयह फिल्म इंड्स्ट्र्री है इसमें अपने आप को फिट रखना ही पडेगा। अगर बात नायिकाओ की हो तो अपने आप को फिट रखना और भी जरूरी हो जाता है। यह बात भले ही देर से पर हमारी बिल्लो रानी यानि बिपाशा बसु को समझ तो आयी। वो भी उनके ब्रॉयफ्रेड जॉन अब्राहम ने समझायी। इससे यह साबित हो गया कि ब्रॉयफे्रड हो तो ऎसा।
बात कुछ ऎसी है कि बिपाशा बसु अब अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग है। वे चाहे कितनी भी व्यस्त क्यों न हो, लेकिन जिम जाना नहीं भूलती है। रोजाना जिम जाना उनकी दिनचर्या में शामिल है। पिछले दिनों बिपाशा निर्माता अजय देवगन की फिल्म "ऑल द बेस्ट" की शूटिंग में व्यस्त थी। वे सुबह से लेकर रात तक शुटिंग में व्यस्त रहने के बावजूद भी जिम जरूर जाती थी।

अब रात ज्यादा हो जाती थी तो वे स्विमिंग कर अपने आपको फिट रखने की कोशिश करती थी। बिपाशा की इस आदत की अजय देवगन और संजय दत्त दोनों ने तारीफ की थी। अब तो आप को सेक्सी बिपाशा के फिट रहने का राज पता चल गया होगा।

No comments:

Post a Comment