बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ की दोस्ती टूट जाने की खबरें लंबे समय से मिल रही है। इसका सबूत मिला हाल ही में आयोजित हुई फिल्म "कमबख्त इश्क" की सफलता की पार्टी में। यशराज बैनर ने फिल्म के सफल होेने पर एक पार्टी का आयोजन किया। इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल थी। जाहिर है कि पार्टी के केंद्र में अक्षय कुमार ही थे। कैटरीना भी आई, दोनों ने एक-दूसरे को बघाई दी। कैटरीना काफी समय तक पार्टी में रही। जैसे ही कैटरीना का जाना हुआ, पार्टी में सलमान की एंट्री हो गई। उनके आते ही मीडिया मानों उन पर टूट पडा। पर सलमान ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। पार्टी में उपस्थित लोग सलमान को देखकर चौक गए। सभी ने यही सोचा था कि इस पार्टी में सलमान तो आने से रहे। पर कैटरीना के जाने के बाद उनके आने को लेकर सभी हैरान थे। तब लगा कि दोनों के बीच अब संबंघ पूरी तरह से टूट गए है। खबरो के अनुसार इन दोनों के अलग होने का कारण जॉन अब्राहम है। कैटरीना ने जॉन के साथ "न्यूयार्क" फिल्म की है, तभी से दोनों के संबंघों में दरार आ गई। हाल ही में सलमान ने अपने कार्यक्रम "दस का दम" में फिल्म "न्यूयार्क" की अभिनेत्री के रूप में कैटरीना को तो बुलाया, पर जॉन को नही बुलाया। इसके साथ ही पार्टी में कैट के जाने के बाद सलमान का आना भी इसी बात की और इशारा करता है कि अब दोनों के बीच दोस्ती पूरी तरह से टूट चुकी है।
Wednesday, July 15, 2009
सलमान-कैटरीना की दोस्ती टूटी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ की दोस्ती टूट जाने की खबरें लंबे समय से मिल रही है। इसका सबूत मिला हाल ही में आयोजित हुई फिल्म "कमबख्त इश्क" की सफलता की पार्टी में। यशराज बैनर ने फिल्म के सफल होेने पर एक पार्टी का आयोजन किया। इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल थी। जाहिर है कि पार्टी के केंद्र में अक्षय कुमार ही थे। कैटरीना भी आई, दोनों ने एक-दूसरे को बघाई दी। कैटरीना काफी समय तक पार्टी में रही। जैसे ही कैटरीना का जाना हुआ, पार्टी में सलमान की एंट्री हो गई। उनके आते ही मीडिया मानों उन पर टूट पडा। पर सलमान ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। पार्टी में उपस्थित लोग सलमान को देखकर चौक गए। सभी ने यही सोचा था कि इस पार्टी में सलमान तो आने से रहे। पर कैटरीना के जाने के बाद उनके आने को लेकर सभी हैरान थे। तब लगा कि दोनों के बीच अब संबंघ पूरी तरह से टूट गए है। खबरो के अनुसार इन दोनों के अलग होने का कारण जॉन अब्राहम है। कैटरीना ने जॉन के साथ "न्यूयार्क" फिल्म की है, तभी से दोनों के संबंघों में दरार आ गई। हाल ही में सलमान ने अपने कार्यक्रम "दस का दम" में फिल्म "न्यूयार्क" की अभिनेत्री के रूप में कैटरीना को तो बुलाया, पर जॉन को नही बुलाया। इसके साथ ही पार्टी में कैट के जाने के बाद सलमान का आना भी इसी बात की और इशारा करता है कि अब दोनों के बीच दोस्ती पूरी तरह से टूट चुकी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment