प्रचारक के आग्रह पर टि्वटर ने बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के जाली आई डी को बंद कर दिया है। पिछले दिनों शाहिद की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। पिछले कुछ महीनों से शाहिद के एक प्रशंसक ने अपने प्रिय स्टार शाहिद के नाम पर जाली अकाउंट खोल दिया था। लोगों से उसने कुछ इस तरह विचार बांटे मानो खुद शाहिद कपूर हो। शाहिद कपूर के प्रशंसक भ्रमित होकर उसे शाहिद कपूर समझ बैठे। वह रोजाना शाहिद की फिल्मों और उससे जुडी गतिविघियों के बारे में जानकारी देता था। जब शाहिद को लगा कि यह उनके प्रशंसकों के साथ घोखा है, तो उन्होंने टि्वटर में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
No comments:
Post a Comment