Monday, July 6, 2009

माइकल जैक्सन नाम का कम्प्यूटर वायरस

इन दिनों पॉप स्टार माइकल जैक्सन के नाम का एक वायरस लोगों के कम्प्यूटर को करप्ट कर रहा है। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार जैक्सन के नाम का यह वायरस किसी ई-मेल के जरिए आपके कम्प्यूटर तक पहुंचेगा। उस पर रिमेंबरिंग माइकल जैक्सन संदेश होगा। इस ई-मेल के साथ एक जिप-फाइल होगी, जिसे डाउनलोड करते ही आपका कम्प्यूटर वायरस से संक्रमित हो जाएगा। सोफोज नाम की कम्प्यूटर कंपनी के वरिष्ठ तकनीकी सहयोगी ग्राहम क्यूल के अनुसार यह ई-मेल "सारा माइकलजैक्सन डॉट कॉम" साइट के माघ्यम से आपके कम्प्यूटर तक पहुंच रहा है। आपको बताया जाता है कि इसमें जैक्सन से जुडे फोटो और गानों के वीडियों संलग्न है, लेकिन उन्हें डाउनलोड करते ही आपका कम्प्यूटर खराब होने की स्थिति में पहुंच सकता है।

No comments:

Post a Comment