Sunday, July 5, 2009

कैब्रिज यूनिवर्सिटी से "पा" फिल्म की यूनिट को भगाया

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, विद्या बालन और "पा" फिल्म की पूरी यूनिट को कैब्रिज यूनिवर्सिटी का ग्राउंड छोडना पडा।

खबर है कि उन्होंने यहां शूटिंग न करने का नियम तोडा था। सूत्रों के अनुसार लंदन में आर बाल्की की फिल्म "पा" की शूटिंग हो रही थी। कैब्रिज यूनिवर्सिटी में इसका एक सीन शूट होेने वाला था लेकिन बाल्की एक्शन कहते इससे पहले ही पूरी यूनिट को यहां से जाने के लिए कह दिया गया। यहां का कडा नियम है कि स्कॉलर्स के अलावा कोई भी ग्राउंड पर खडा नही हो सकता।
बा्की और यूनिट तब वहां पहुंची जब ग्राउंड पर लोग नही थे। उनके पास परमीशन थी। वे शूट के लिए तैयार थे। अचानक कॉलेज के अघिकारियों ने उन्हें पैकअप करने के लिए कह दिया। उन्होंने कहा कि वे ग्राउंड पर शूट नही कर सकते यह नियम के खिलाफ है। बाल्की ने उन्हें समझाया लेकिन वे नही माने और यूनिट को वहां से जाना पडा। आखिरकार यूनिट को दूसरे कॉलेज में शूटिंग करनी पडी।

No comments:

Post a Comment