Thursday, July 16, 2009

रेस-2 में करीना: सैफ

Race2अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म "रेस" के दूसरे संस्करण "रेस-2" में करीना कपूर अभिनय करेगी। सैफ ने कहा कि अब्बास मस्तान फिल्म के विषय को अच्छी तरह से जानते है। बॉलीवुड के बहुत कम फिल्मकारों ने इतना अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि "रेस-2" में करीना काम करेंगी। यह फिल्म पहली फिल्म से बडी बनेंगी। गौरतलब है कि सैफ, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म "रेस" वष 2008 की सफल फिल्मों में से एक थी।

No comments:

Post a Comment