भारतीय बॉलीवुड अभिनेता सलमान की शादी की फिक्र सलमान से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को है। सलमान शादी के लड्डू खाने में चाहे थोडी देर क्यो न लगाएं, लेकिन उनके चाहने वाले उनसे यही पूछने है कि सलमान शादी कब करेगे ? सलमान के कुछ जवाब न देने पर लोग अब ज्योतिष से यह जानना चाहते है कि सल्लू शादी के लिए किससे व कब हां करेगेक् बात सलमान के शो "दस का दम" की है। जहां पर सलमान के मेहमान कंगना राणावत व ज्योतिष जनार्दन बाबा थे। वहीं पर तीनों ने मिलकर खूब मस्ती की व कंगना ने ज्योतिष बाबा से सलामान की शादी के बारे में पूछा। ज्योतिष ने अनुसार सलमान की शादी तब होगी। जब उनकी उम्र 48 वर्ष होगी। उनकी होने वाली दुल्हन फिल्मी दुनिया से नहीं होगी। उनकी होने वाली दुल्हन उत्तर भारत की रहने वाली होगी। यह तो आने वाला समय ही बतायेगा कि बाबा की बातों में कितनी सचाई है।
No comments:
Post a Comment