Saturday, July 4, 2009

शार्टकट में मैं अक्षय की भूमिका निभाता: अनिल कपूर

बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म "शार्टकट- कॉन इज ऑन" के निर्माता अनिल कपूर का कहना है, कि शार्टकट में किरदारों को लेकर कई बदलाव किए गए है। अक्षय हमेशा से इस फिल्म के लिए पहली पसंद थे। अनिल ने कहा कि वास्तविक रूप से पहले मैं अक्षय कुमार की भूमिका निभाने वाले था और ऎसे में अक्षय अरशद वारसी की भूमिका निभाते। लेकिन इसी बीच सुभाष घई ने अपनी अगली फिल्म "ब्लैक एंड व्हाइट" में काम करने के लिए कहा और मैंने हां कर दी। इसके बाद फिल्म में अक्षय को यह भूमिका दे दी गई। शार्टकट के निर्देशक नीरज वोहरा है, और यह फिल्म 10 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।

No comments:

Post a Comment