Sunday, July 5, 2009

"लव आज कल" पूरी तहर पारिवारिक फिल्म है: इम्तियाज अली

आगामी फिल्म "लव आज कल" के निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा कि फिल्म में चुंबन से जुडे दृश्य है, लेकिन यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है। अली ने कहा कि यह ज्यादा मायने रखता है कि आप फिल्म को किस तरह से बनाते है। कोई भी मेरी इस फिल्म को देखते हुए असहज महसूस नही करेगा। कोई भी इस फिल्म को परिवार के साथ देख सकता है। इससे पहले अली "सोचा था" और "जब वी मेट" जैसी फिल्में बना चुके है। उनकी इस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 31 जुलाई को प्रदर्शित होगी।

No comments:

Post a Comment