पॉप संगीत के सम्राट माइकल जैक्सन को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभा में लॉस एंजिलिस के स्टेपल्स सेंटर में संगीत जगत के कई दिग्गज और जैक्सन के हजारों प्रशंसक उपस्थित हुए।
जैक्सन के भाई ने सोने की शवपेटिका में रखे जैक्सन के शव को स्टेपल्स सेंटर के खेल क्षेत्र में प्रशंसकों के सामने अंतिम दर्शन के लिए रखा।
जैक्सन की 11 वर्षीय बेटी पेरिस ने आंसू रोकने की कोशिश करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पिता बताया।
पेरिस ने कहा कि मैं जबसे पैदा हुई हूं मेरे डैडी सबसे अच्छे पिता रहे। मैं उनसे बहुत प्यार करती थी। प्रसिद्ध अभिनेत्री और जैक्सन की मित्र एलिजाबेथ टेलर ने कहा कि मैं जैक्सन से बहुत प्यार करती थी।
और उनके करोडों प्रशंसकों की तरह मै भी गमगीन हूं। इस गमगीन मौके पर पॉप गायिका मारिया कैरी ने अपने गायन के माघ्यम से जैक्सन को श्रंद्धाजलि अर्पित की। उन्होने जैक्सन का हिट गाना "आई विल बी देयर" गाया तो दुनिया में इसका लाइव प्रसारण देख रहे जैक्सन के करोडो प्रशंसको की आंखे भर आई।
इस मौके पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला और कुछ अन्य लोगों के संदेश पढे गए जो उस कार्यक्रम में हिस्सा नही ले सके। जैक्सन को अलविदा कहने के लिए करीब दस लाख लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन लॉटरी के जरिए करीब नौ हजार लोगों को दो-दो टिकट दिए गए है।
No comments:
Post a Comment