पिछले शुक्रवार को 2000 से अघिक पर्दो पर एक साथ दुनिया भर में दिखाई जा रही साजिद नाडियावाला की फिल्म "कमबख्त इश्क" ने अपने प्रदर्शन के शुरूआती सप्ताह में जोरदार सफलता दर्ज करते हुए सिनेमाघरों में 46 करोड रूपए से ऊपर का कारोबार किया है। पहली बार निर्देशन कर रहे शब्बीर खान की इस फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर मुख्य भूमिका में है। फिल्म ने भारत में 32 करोड और विदेश में 14 करोड रूपए का कारोबार किया है। फिल्म यूके में आठवें पायदान पर पहुंच गई। अमेरिका में भी सात लाख डॉलर के साथ फिल्म ने अच्छा कारोबार किया। पाकिस्तान में भी महज 15 प्रिंटों के बावजूद फिल्म ने एक लाख डॉलर से अघिक की कमाई की है, जो कि पाकिस्तान में किसी बॉलीवुड फिल्म का सर्वाघिक कारोबार है। हालांकि समीक्षकों ने फिल्म की फूहडता की आलोचना की है, लेकिन दर्शकों ने उनकी राय दरकिनार कर "कमबख्त इश्क" को पसंद किया है। गौरतलब है कि "कमबख्त इश्क" में अक्षय करीना के साथ हॉलीवुड के कलाकारों ने भी काम किया है।
No comments:
Post a Comment