बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की बेटी नर्मदा तो पहले से ही फिल्मों मे आने की तैयारी कर चुकी है, और अब उनकी भतीजी रागिनी खन्ना भी फिल्मों में आने की तैयारी कर रही है। रागिनी सोनी टीवी के शो "भास्कर भारती" में भी नजर आ चुकी है। नर्मदा के पास अभी किसी फिल्म का ऑफर नही है, वहीं रागिनी को श्री अघिकारी ब्रदरस की ओर से "मरे मेरे दुश्मन" नाम की फिल्म का ऑफर आया है। इस फिल्म में रागिनी एक गांव की लडकी बनी है। रागिनी गोविंदा की बहन कामिनी की बेटी है, जो कि एक लेखिका भी है। अब देखना है कि दोनों में से फिल्मों में कौन तहलका मचा पाता है, नर्मदा या रागिनी।
No comments:
Post a Comment