Thursday, July 16, 2009

माइकल जैक्सन रात को लडकी बनता था

Micheal Jacksonआज तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ लेकिन हाल ही में प्रकाशित हुई "दी फाइनल ईयर ऑफ माइकल जैक्सन" ने इस बात की जानकारी सभी के सामने लाकर उनके प्रशंसकों चौका दिया है। किताब में कहा गया है कि किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन जैसे-जैसे दिन ढलता था वह लडकी के रूप में अपने अपको देखने लगते थे। रात होते ही सडकों पर मिनी स्कर्ट और टॉप पहनकर निकल पडते थे। अपनी कार में लडकियों की स्टाइल में बैठकर वह अपने ब्वॉयफ्रैड से मिलने जाते थे। माइकल के एक नहीं बल्कि दो ब्वॉयफ्रैड थे। जी हां माईकल जैक्सन के दो-दो गे पाटर्नर थे। माइकल उनसे मिलने होटल के कमरे में जात थे। कई बार उनको होटल के कमरे में लॉरेस नाम के लडके के साथ देखा गया। लॉरेस हॉलीवुड में एक स्ट्रगलर हीरो है। एमजे का दूसरा गे पाटर्नर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत है। उनका नाम जगजाहिर नहीं है। गे लॉरेस कहते है कि मै माइकल जैक्सन का गे पाटर्नर हूं। मुझे आज भी सोच-सोच कर हंसी आती है कि मैने किंग ऑफ पॉप एमजे के साथ-साथ क्या-क्या नहीं किया। वहीं दिवंगत माइकल जैक्सन ने हमेशा इस बात को नकारा था कि वह गे है। उन्होंने कहा था। कि मेरे किसी के साथ समलैगिक संबंघ नहीं है।

No comments:

Post a Comment