Thursday, July 16, 2009

ऎश आंटी कहने से हुई खफा

Aishwarya Raiसोनम ने ऎश्वर्य को आंटी क्या बोला, ऎश सोनम को उसका जवाब देने के लिए बेकरार हो गई। और आखिर जवाब में ऎश ने बोल ही दिया कि अगर मैं हूं आंटी तो सोमन हैं जूनियर आर्टिस्ट। दरअसल, सोनम और ऎश की लडाई आज भी जारी है। कुछ दिन पहले सोनम ने ऎश को आंटी कहकर पुकारा था उसी दिन से ऎश की रातों की नीद और दिन का चैन उड गया। और तभी ऎश ने ठान लिया कि वो सोनम से अपना बदला लेकर रहेगी। और कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल के विमोचन पर ऎश को मौका मिल ही गया। ऎश जब वहां पहुंची तो मीडिया ने उनसे सिर्फ एक ही सवाल पूछा कि जब सोनम ने आपको आंटी बोला तो आपको कैसा लगा। इस पर बौखलाते हुए ऎश ने भी तपाक से जवाब मे कहा कि मेरा और सोनम की क्या तुलना सावरिया गर्ल तो सिर्फ एक जूनियर कलाकर है। मुझे नही लगता कि किसी वरिष्ठ कलाकार को अपने आपको साबित करने के लिए एक जूनियर कलाकर से तुलना की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment