Saturday, July 4, 2009

सैफ को चुमते ही पूरी दुनिया भूल गई दीपिका

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादूकोण ने अपनी आने वाली फिल्म "लव आज कल" में अभिनेता सैफ अली खान को ऎसे चूमा कि लगा वह पूरी दुनिया ही भूल चुकी है। वहीं इस किस को लेकर करीना कपूर भी कई रात सो नही पायी। इस सीन को लेकर दीपिका का कहना है कि स्क्रिप्ट की मांग के हिसाब से सब कुछ करना पडता है। फिल्मों में अब वह जमाना नही रहा जब किस के दृश्य आते ही दो फूलों को आपस में जुडते दिखा दिया जाता था। दीपिका का कहना है कि फिल्म में मैं और सैफ एक लव कपल है, और दोनों ने इस बात को समझा और सीन को सहजता से पूरा कर लिया। दीपिका का कहना है कि किसी सीन में पूरी तरह डूबे बिना उसे अच्छा नही बनाया जा सकता।

No comments:

Post a Comment