Sunday, July 5, 2009

समलैंगिकता को मान्यता मिलने से ईशा कोप्पिकर भी खुश है

समलैंगिकता को भारत में मान्यता मिलने से बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली के साथ-साथ अब अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर भी खुश है। ईशा ने "गर्लफ्रेंड" नामक फिल्म में समलैंगिक किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ अमृता अरोडा थी। इस फिल्म को चर्चा तो खूब मिली थी, लेकिन सफलता नही मिली। शायद फिल्म का विषय उस समय के अनुसार ज्यादा बोल्ड था। बहरहाल ईशा इस बात से खुश है कि समलैंगिक संबंघों को भारत में भी मान्यता मिल गई है। ईशा के अनुसार सभी को स्वतंत्रता से जीने की छूट है। ईशा खुश है कि अब समलैंगिक भी सम्मान के साथ जी सकेंगे।

No comments:

Post a Comment