बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अभिनेत्री कैटरीना कैफ का खासा घ्यान रखते है। साथ-साथ पांच फिल्में कर चुके अक्षय और कैटरीना इस समय दोनों फिल्म "दे दना दन" की शूटिंग कर रहे है।
इस फिल्म में वह दोनों बरसात के गाने की शूटिंग कर रहे है। गाने की शूटिंग के दौरान कैटरीना को काफी देर तक गीले रहना पडा। इसे देखकर अक्षय ने न सिर्फ कैटरीना के लिए बडा तौलिया मंगाया, बल्कि डायरेक्टर से भी कैटरीना का खास घ्यान रखने के लिए कहा। अक्षय को लगा कि पिछली फिल्मों की तरह ज्यादा देर तक गीला रहने पर उसे कही बुखार न आ जाए। कैटरीना भी अक्षय के इस अटेंशन से काफी खुश दिखी। कैटरीना ने कहा कि अक्षय मुझे अब भी बच्चों जैसा ट्रीट करते है।
No comments:
Post a Comment