बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को तोहफे बाँटना बेहद पसंद है। सलमान को जो पसंद आता है वे उसे खरीदकर अपने दोस्तों को उपहार में दे देते है।
खबरों के अनुसार अब तक सलमान ने पचास करोड रूपए के उपहार अपने दोस्तों को दिए है। सलमान की इस आदत को देखते हुए उनकी माँ ने उन्हें एक अनोखी सलाह दी। उन्होंने सलमान से कहा कि वे अपनी चैरिटी संस्था "बीइंग ह्यूमन" के लिए घडियाँ डिजाइन करें और उन्हें ही उपहार में दे। इससे अपने दोस्तों को उपहार भी दे पाओगे और पैसा भी संस्था को जाएगा। माँ की सलाह मान सलमान ने घडीयाँ डिजाइन की और इन दिनों वे यार-दोस्तों को उपहार में शानदार घडियाँ बाँटते फिर रहे है।
No comments:
Post a Comment