Tuesday, July 7, 2009

"कमबख्त इश्क" को डैड जरूर पसंद करेंगे: करीना

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म "कमबख्त इश्क" 3 जुलाई को रिलीज हुई, लेकिन इस मौके पर उनके पिता रणघीर कपूर भारत में नही है। वे लिस्बन में छुटि्टयां मना रहे है। साथ ही करीना की बहन करिश्मा कपूर भी भारत से बाहर है। फिल्म प्रदर्शित होने से पूर्व फिल्म इंडस्ट्री के खास लोगों के लिए स्पेशल शो रखा गया था। करीना अपने परिवार की कमी इस शो के दौरान महसूस कर रही थी। करीना के पिता भारत से बाहर जरूर है, लेकिन वे लगातार उनसे संपर्क में है।

वह उनके स्वास्थ्य और डाइट के बारे में जरूर पूछती है। हाल ही में रणघीर कपूर ने दो फिल्में साइन की है, और करीना इससे बेहद खुश है। करीना का कहना है कि उन्हें काम करना चाहिए। वे बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता है। मेरी कॉमिक टाइमिंग मुझे डैड से ही मिली है। करीना ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि "कमबख्त इश्क" को डैड जरूर पसंद करेंगे।

No comments:

Post a Comment