वैवाहिक वेबसाइट "shaadi.com" के एक सर्वे के अनुसार कैटरीना कैफ सबसे योग्य प्रतिष्ठित कुंवारी महिला है, और जॉन अब्राहम सबसे योग्य प्रतिष्ठित कुंवारे पुरूष है। वेबसाइट के इंटरनेट पर किए गए सर्वे में 18,000 लोगों ने कैटरीना को मतदान किया जिसमें कैटरीना को 48 फीसदी पुरूषों ने देश की सबसे प्रतिष्ठित काबिल कुंवारी माना। लगता है लगभग आघा हिंदुस्तान कैटरीना से ही शादी करना चाहता है। अब पुरूष कैटरीना से शादी करना चाहते है, तो भला औरते क्यों पीछे रहती, उन्होंने जॉन को देश के सबसे काबिल प्रतिष्ठित कुंवारे पुरूष का खिताब दिया है, और इस सर्वे में जॉन को कैटरीना से कम 43 फीसदी मत मिले। इस लिस्ट में महिलाओं में कैटरीना के बाद बिपाशा बसु, दीपिका पादूकोण और फिर करीना कपूर आती है। वहीं पुरूषों की लिस्ट में जॉन के बाद के सलमान खान दूसरे स्थान पर है और फिर सैफ अली खान, रणबीर कपूर और राहूल गांघी का नाम आता है।
No comments:
Post a Comment