बॉलीवुड की बिंदास और सेक्सी अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपनी बिंदास अंदाज के चलते सलमान को प्यार का इजहार तक कर दिया। छोटे पर्दे पर सलमान खान के शो "दस का दम" में कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। लेकिन इस बार पहुंची सिनेमा जगत की हॉट अभिनेत्री मल्लिका शेरावत। मल्लिका ने सलमान से कहा कि "मैं अकेली हूं और सुना है कि आप भी अकेले है"। हालांकि सलमान ने कार्यक्रम "दस का दम" में सबके सामने कबूला की वह अकेले नही है। मतलब जॉन अब्राहम के आने से कैटरीना के सलमान के रिश्ते खत्म नही हुए है।
No comments:
Post a Comment