Thursday, July 16, 2009

आज कैटरीना कैफ का 25 वां जन्मदिन

Katrina Kaifकरोडों दिलों की घडकन कैटरीना कैफ आज (16 जुलाई)अपना 25वां जन्मदिन मना रही है। कैटरीना का जन्म 16 जुलाई 1984 को हांगकांग में हुआ। कैटरीना ने लंदन से बताया कि इस बार मैं अपने पूरे परिवार के साथ जन्मदिन मना रही हूं।
इस मौके पर मेरी सभी बहनें और भाई खास तौर पर लंदन आए है। मेरी मम्मी चेन्नई से आई है। मैंने पिछले दो वर्ष से छुट्टी नही ली थी। इस बार मैंने खास तौर पर अपने परिवार के लिए समय निकाला है। हम लोग फैमिली गेट-टुगेदर करने के लिए इटली जा रहे है। कश्मीरी पिता मोहम्मद कैफ व ब्रिटिश मां सुजैन की संतान कैटरीना ने अपने माता-पिता से अलगाव के बाद हवाई मे कुछ दिन बिताए और फिर वापस ब्रिटेन चली गई।

चौदह साल की उम्र में एक मॉडलिंग एजेंट ने उन्हें प्रपोज किया और उन्होंने मॉडलिंग की शुरूआत की। मॉडलिंग करते हुए ही उन पर नजर पडी फिल्म मेकर कैजाद गुस्ताद की। उन्होेने कैट को फिल्म "बूम" से बॉलीवुड की राह दिखाई। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप रही पर कैट का जादू चल गया। उसके बाद कैटरीना ने फिल्म "सरकार" में छोटी लेकिन असरदार भूमिका निभाई।उसके बाद उन्होेने "मैंने प्यार क्यों किया" में अभिनय किया, इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान भी थे, इसलिए इस फिल्म के बाद उनका नाम सलमान से जोडा जाने लगा, और यहां तक कहा जाने लगा कि कैटरीना को सफलता सलमान के कारण मिल रही है, लेकिन कैटरीना ने "नमस्ते लंदन" में अक्षय कुमार के साथ शानदार अभिनय कर यह साबित कर दिया कि उन्हें सफलता सलमान के कारण नही बल्कि उनके अपने अभिनय के बल पर मिलती है।

उसके बाद कैटरीना ने पीछे मुडकर नही देखा। आज कैटरीना हर निर्देशक की पहली पसंद बन चुकी है। और कैटरीना के साथ हर अभिनेता काम करना चाहता है।

No comments:

Post a Comment