Tuesday, July 7, 2009

अनिल कपूर पर "शार्टकट" का शीर्षक चुराने का आरोप

अनिल कपूर की फिल्म "शार्टकट" प्रदर्शित होने से पहले ही विवादों में फंस गई है। एक फिल्म निर्माता ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर आरोप लगाया है कि इस फिल्म के निर्माता अनिल कपूर की कंपनी "कपूर फिल्म्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड" ने उनकी प्रस्तावित फिल्म का शीर्षक चुरा लिया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने बी.एस.भूल्लर नामक एक निर्माता की अपील पर अनिल कपूर की फिल्म कंपनी को नोटिस जारी कर बुघवार तक जवाब मांगा है। बीएस गुल्लड ने अनिल कपूर की कंपनी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2005 में ही फिल्म्स असोसिएशन में इस नाम को रजिस्टर करा लिया था।
भुल्लर ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उन्होंने इस नाम से अपनी फिल्म बनाने के लिए अनिल कपूर को फिल्म की स्क्रिप्ट दी थी और उन्हें इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया था।
भुल्लर के अनुसार कपूर ने इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था और इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था, बाद में मुझे पता चला कि कपूर कंपनी इसी नाम से एक फिल्म बना रही है। फिल्म "शार्टकट" 10 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार अक्षय खन्ना, अरशद वारसी और अमृता राव है।

No comments:

Post a Comment