"बॉलीवुड की शांति" दीपिका पादुकोण ने टाटा ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता से पहले अभिनेता आमिर खान और बैडमिंटन खिलाडी अपर्णा पोपट के खिलाफ अपने पिता के साथ बनाकर डबल्स मैच खेला। इस चैपियन पिता-पुत्री की जोडी को आमिर की टीम ने हरा दिया। दीपिका को लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में सफलता और विफलता के बीच संतुलन बनाने में खेलो ने उनकी बहुत मदद की है। जाने-माने बैडमिंटन खिलाडी प्रकाश पादुकोण की पुत्री दीपिका ने कहा कि मैं सफलता और विफलता से निपटना जानती हूं। "ओम शांति ओम" की सफलता और "चांदनी चौक टू चाइना" की विफलता से मुझे कोई फर्क नही पडा। मैंने यह एक खिलाडी रहते हुए और अपने पिता से बचपन में सीखा है। इन दो सालों में मैं एक नवागंतुक होने के बाद भी यहां तक पहुंची हूं। इससे अच्छा लगता है। लेकिन मैं निश्चित तौर पर इससे संतुष्ठ नही हूं। मैं अभी भी बहुत कुछ सीख रही हूं। दीपिका को बहुत बेसब्री से अपनी आने वाली फिल्म "लव आज कल" के रिलीज होने का इंतजार है।
No comments:
Post a Comment