बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को कल ब्रिटेन के बैडफोर्डशायर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लैस एब्डन ने कला, मीडिया और संस्कृति के क्षेत्र में अभूतपूर्ण योगदान के लिए मानद डाक्टरेट की उपाघि दी। डॉक्टरेट की उपाघि मिलने के बाद शाहरूख ने कहा कि वे दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के बहुत बडे प्रशंसक है, और जैक्सन की मौत के बाद अपने अंसुओं पर काबू नही रख सके। शाहरूख ने कहा कि मुझे उनकी मौत के बारे मे सुन कर बहुत दुख हुआ। मैं बहुत रोया, मेरी पत्नी और बच्चे भी रोए। मैं उनसे मिला था। वे भगवान की अद्धत कृति थे। शाहरूख ने कहा कि मुझे पश्चिमी संगीत की कोई समझ नही है, लेकिन मैं पिछले तीन-चार सालों से पश्चिमी संगीत के नाम पर सिर्फ जैक्सन को सुनता था।
डॉक्टरेट मिलने के बाद आप इससे क्या करेंगे, के जवाब पर शाहरूख ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि अपनी क्षमता के अनुसार अपने समय का एक बडा हिस्सा बच्चों को शिक्षा देने के प्रयासों मं बिताऊंगा और यही मेरी इस सम्मान के प्रति कृतज्ञता होगी। शाहरूख ने कहा कि अवश्य ही इसकी शुरूआत मेरे अपने बच्चों से होगी, जो अब तक बहुत कम पढे है।
No comments:
Post a Comment