बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन को "शहंशाह", "सरकार" और जाने कितने नाम मिल चुके है। यह उनके जबरदस्त अभिनय का कमाल है कि लोग उनको "सदी का महानायक" कहते है। अमिताभ ने खुद को कभी नंबर गेम में शामिल नही किया। लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें सबसे बडा स्टार मानते है। पिछले चालीस सालों से बॉलीवुड में राज करने वाले अमिताभ तक पहुंचने का ख्वाब शाहरूख खान और आमिर खान भी देखते होंगे।
बॉलीवुड में लंबा समय गुजार चुके अमिताभ अपने नाम के अनुसार आफताब बनकर चमक रहे है। लिविंग लीजेंड बन चुके अमिताभ को अब नंबर वन की रेस में दौडने की जरूरत नही है। उनका नाम ही फिल्म का पर्याय बन चुका है। दुनियाभर में अमिताभ को "बॉलीवुड का एंबेसडर" कहा जाता है। अमिताभ ने बॉक्स ऑफिस पर बरसों राज किया। आज भी वो सरकार राज चला रहे है। अमिताभ आज कैरियर के जिस मुकाम पर है, वहां पहुंचने का ख्वाब जाने कितने सितारों के दिल में पला लेकिन किसी सपने की तरह टूट गया।
No comments:
Post a Comment