Sunday, July 5, 2009

मैडोना ने अपने अंदाज में जैक्सन को दी श्रदांजलि

पॉप स्टार माइकल जैक्सन को पॉप गायिका मैडोना ने अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी। लंदन में हुए अपने एक शो को मैडोना ने माइकल जैक्सन को समर्पित किया। लंदन में हुए अपने इस शो में मैडोना ने उसी हॉल में अपना कार्यक्रम दिया जहां पॉप स्टार माइकल जैक्सन अपना कमबैक कार्यक्रम देने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। मैडोना के इस कार्यक्रम में करीब 17 हजार लोग मौजूद थे। मैडोना ने इस मौके पर कहा कि यह कार्यक्रम माइकल जैक्सन को समर्पित है, जिनकी पूरी दुनिया दीवानी थी।

No comments:

Post a Comment