फिल्म "कमबख्त इश्क" के शुरूआत में बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा को घन्यवाद दिया गया है। ये घन्यवाद पूजा को इसलिए दिया गया है क्योंकि शादी के बाद पूजा अमेरिका में बस गई और हॉलीवुड के कलाकारों से उनके अच्छे संबंघ है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने जब "कमबख्त इश्क" में हॉलीवुड कलाकारों को लेने की बात सोची तो उन्होंने पूजा की मदद ली। पूजा ने इन सितारों की मुलाकात साजिद से करवाई और हॉलीवुड सुपरस्टार्स को फिल्म करने के लिए राजी भी किया। साजिद ने पूजा की सराहना करते हुए उन्हें घन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment