संगीत जगत की रानी अनुराधा पौडवाल का आज जन्मदिन हैं। इनका जन्म 27 अक्टूबर 1954 में हुआ था। अनुराधा पौडवाल बॉलीवुड में एक लोकप्रिय गायक के रूप में जानी जाती हैं। वे लता मंगेशकर और आशा भोंसले के बाद प्रमुख पाश्र्व गायिकाओं में से एक हैं। अनुराधा पहली गायिका थी, जो मंगेशकर परिवार के मुकाबले में थीं।
अनुराधा ने अरूण पौडवाल से विवाह किया, जो उनके सहायक के रूप में संगीत निर्देशक एसडी बर्मन के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 1973 में फिल्म "अभिमान" से की। अनुराधा ने न केवल हिंदी फिल्मों में बल्कि मराठी और गुजराती फिल्मों में भी अपना सुर दिया हैं। उनहें फिल्म "दिल है कि मानता नहीं", "उत्सव", "बेटा" और "आशिकी" के लिए "नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड" से नवाजा गया हैं।
No comments:
Post a Comment