Thursday, October 29, 2009

अब नहीं जमेगी "बिग बॉस" में हंसी की महफिल

Big Boss

गजोधर भईया राजू श्रीवास्तव जल्द ही टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का घर छोड सकते है। आईएमपीए ने कलर्स को नोटिस भेज दिया हैं। आईएमपीए:- इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन आईएमपीए टीवी और एंटरटेंमेंट जगत के प्रोड्यूसर्स का एसोसिएशन है। जिसके अंतर्गत सभी प्रसारण मनोरंजन चैनलों और प्रोडक्शन हाउस से जुडी समस्याएं सुलझाई जाती हैं। कलर्स के शो बिग बॉस में भाग लेने वाले राजू श्रीवास्तव का टीवी विजन के साथ तीन साल का करार था जिसके अंतर्गत उन्हें प्रोडक्शन हाउस के साथ महीने में कम से कम दस दिन काम करना जरूरी था। अब जबकि राजू बिग बॉस के घर में है और शो दिसंबर तक चलेगा जिसके चलते वह किसी भी तरह की शूटिंग में भाग नहीं ले सकते हैं। राजू श्रीवास्तव टीवी विजन के साथ किए करार को तोडकर कलर्स के शो बिग बॉस में भाग लिया। नोटिस में कहा गया है कि बिग बॉस में जाने से पहले राजू ने उनसे किसी तरह की इजाजत नहीं ली। ऎसे में ये उनके साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन हैं।

नोटिस के मुताबिक बिग बॉस में शामिल होने की वजह से राजू तय समय पर उपलब्ध नहीं हो पाएंगे, जो सीधे तौर पर उस कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन हैं। जो उन्होंने साइन किया हैं। कॉन्ट्रैक्ट तोडने की वजह से दोनों पक्षों को आर्थिक नुकसान होगा। साथ ही, साख को भी नुकसान पहुंचेगा। ये निजी चैनल बिग बॉस की प्रोड्यूसर कंपनी एंडमॉल को भी इस मामले में घसीट सकता हैं। मामला पेचीदा हैं और राजू इसे हल करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अगर बात नहीं बनी तो 31 अक्टूबर तक राजू को बिग बॉस का घर छोडना पड सकता है। अगर ऎसा हुआ तो बिना गजोधर भईया के बिग बॉस का घर बेरौनक हो जाएगा और दर्शकों के साथ-साथ घर में रहने वाले बाकी प्रतियोगियों को हंसाने वाला और कोई न होगा। पिछले दिनों राजू शमिता-तनाज द्वारा अंडरवियर खींचने के मामले को लेकर चर्चा में आए थे।
राजू बिग बॉस के घर में मौजूद सबसे मजेदार प्रतिभागी है वह अपनी कॉमेडी से घर वालों ही नहीं बल्कि दर्शकों का भी जमकर मनोरंजन करते हैं। इससे पहले शर्लिन चोपडा के बॉडी शो पर राजू के अश्लील कमेंट्स को लेकर भी काफी चर्चा हुई थीं।

No comments:

Post a Comment