Monday, October 19, 2009

दीपावली पर रही "ब्लू" की धूम

Blue निर्माता: ढिलिन मेहता
निर्देशक: एंथनी डिसूजा
संगीत: ए.आर. रहमान
कलाकार:
अक्षय कुमार, संजय दत्त, लारा दत्ता, जायद खान, राहुल देव, काइली मिनॉग, कैटरीना कैफ (विशेष भूमिका)


निर्माता ढिलिन मेहता की करोडों की लागत से बनी फिल्म "ब्लू" इस साल की सबसे ज्यादा बहुप्रतीक्षित फिल्म हैं, विशाल समुद्र को पर्दे पर लेकर आई यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई हैं। शायद ही भारतीय फिल्म इतिहास में पानी के अंदर इस तरह के दृश्य फिल्माए गए हों। इस फिल्म के निर्माण में विश्व के तमाम तकनीशियनों ने अपनी सेवाएं दी हैं। इस फिल्म को देखने के लिए साहस, संकल्प शक्ति, धैर्य, दूरदृष्टि और आपकी जेब भरी होनी चाहिए।
नवोदित निर्देशक एंथनी डिसूजा ने पैसों और अपनी दक्षता का सबसे अच्छा उपयोग किया है। बहमास की पृष्ठभूमि में फिल्माई गई इस फिल्म की कहानी कई चरित्रों के आपसी जटिल रिश्तों की दास्तां बयां करती हैं। सागर (संजय दत्त) और सैम (जायद खान)भाई हैं। सागर का सपना है कि कभी उसकी भी नाव होगी। यंग जेनरेशन के लडकों की तरह भागदौड करने वाला समीर बैकॉक में अंजाने में ही माफिया (राहुल देव) के पाले में फंस जाता है। वहां से भागा-भागा वह बहामास पहुंचता है, लेकिन भाई लोग उसका वहां भी पीछा नही छो़डते। समीर की जान केवल सागर ही बचा सकता है, लेकिन इसके लिए सागर को अपने पिता की मौत के गम से दुबारा गुजरना होगा। अराव (अक्षय कुमार) इनका दोस्त है। अराव बहुत बडा उद्योगपति है, और साथ ही घमंडी भी। वह चालबाज इंसान हैं। सागर और अराव के बीच तकरार पैदा हो जाती है। मोना (लारा दत्ता) सागर की प्रेमिका हैं। कैटरीना कैफ फिल्म में अतिथि की भूमिका में ग्लैमरस और आकष्ाüक लगी हैं।
इस फिल्म की कहानी ज्यादा उलझन भरी नहीं है और एंथनी डिसूजा ने इसकी खूबसूरती को अच्छी तरह पेश किया हैं। फिल्म के हैरतअंगेज स्टंट्स को देखकर आप अपनी उंगली दातों तले दबा लेंगे। फिल्म की अधिकांश शूटिंग समुंद्र के अंदर हुई हैं और आप फिल्म को देखने के बाद अंडरवाटर सिनेमेटोग्राफर(पीट जूक्रिनी) की सराहना और तारीफ करते नहीं थकेंगे। जेम्स बोमोलिक इस फिल्म के एक्शन डॉयरेक्टर हैं। अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार काइली मिनॉग ने एक खास आइटम नंबर फिल्म के लिए किया है। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान और साउंड इंजीनियर रेसुल पुकोट्टी ने भी अपना योगदान "ब्लू" को दिया है। इस फिल्म में देखने के लिए सभी चीजें है जो एक फिल्म में देखने को मिलती हैं। इस त्यौहारी मौसम में फिल्म "ब्लू" बॉक्स ऑफिस पर एकदम धमाल मचा देगी।

No comments:

Post a Comment