आखिरकार बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने स्वीकार ही लिया कि एक सोशल नेटवर्किग साइट पर वे ही पक्का इडियट नाम से अकाउंट ऑपरेट कर रहे थे। पिछले दिनों जो जानकारियां पक्का इडियट दे रहा था, उसको देखते हुए यह अनुमान लगाया गया था कि ये बंदा और कोई नहीं बल्कि खुद आमिर खान हैं।
आमिर का कहना है कि वे लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए ऎसा नहीं कर रहे थे, बल्कि उनका मकसद कुछ और था। वे अपनी पहचान छिपाकर लोगों की राय जानना चाहते थे। लोग उनके सैलिब्रिटी होने के कारण अपने मन की बात को नहीं बताते थे, इसलिए उन्होंने ऎसा किया।
No comments:
Post a Comment