अभिनय से राजनीति में आई अभिनेत्री जयप्रदा ने "विल्स इंडिया फैशन वीक" में पहली बार मॉडलिंग की और कहा कि रैम्प की तरह ही राजनीति में भी ग्लैमर उतना ही महत्वपूर्ण हैं। फूलों से सजे केश विन्यास और प्रिंटेड परिधान पहने हुए जयप्रदा ने शनिवार रात अशीमा और लीना के शो में शोस्टॉपर की भूमिका अदा की। उनके साथ पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने भी हरे रंग का कुर्ता पायजामा पहनकर रैम्प पर शिरकत की।
समाजवादी पार्टी की सांसद और 47 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि रैंप पर चहलकदमी करने से पहले वह नर्वस थीं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह अनुभव काफी अच्छा था। उन्होंने कहा, मैं इस समय खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रही हूं, लेकिन हां रैंप पर चलने से पहले मैं नर्वस थीं। एक अभिनेत्री के तौर पर मैंने कई बार कैमरे का सामना किया है लेकिन पहले शॉट के समय आप हमेशा नर्वस होते है। जयप्रदा ने कहा, मैं एक राजनेता हूं लेकिन मैं एक अभिनेत्री भी हूं और आपको राजनीति में ग्लैमर की जरूरत होती हैं। "गो ग्रीन थीम" पर आधारित इस कलेक्शन का मकसद राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हरी भरी दिल्ली होने का संदेश दिया हैं, इसलिए कपिल देव और जयप्रदा रैंप पर चले।
No comments:
Post a Comment