एक सर्वे के अनुसार जो पुरूष अपने से पांच वर्ष छोटी व उच्च शिक्षित स्मार्ट महिला से शादी करते है, उनका दांपत्य जीवन ज्यादा सुखमय होता हैं। ब्रिटेन के बाथ विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने स्विट्जरलैंड के 1,534 जोडो का अध्ययन किया। शोधकर्ताओं ने पांच वर्षो तक 1,074 जोडों पर यह देखने के लिए नजर रखी कि इनमें से कितने एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि समान उम्र के पति-पत्नी के मुकाबले उन दंपतियों में तलाक की संभावनाएं तीन गुना अधिक होती हैं, जिनमें महिला पति से पांच वर्ष बडी होती हैं, वहीं उन जोडो में तलाक की आशंका बहुत कम होती है, जिनमें पति उम्र में पत्नी से पांच वर्ष बडा होता हैं। ब्रिटिश अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अच्छी शिक्षा जोडो को साथ बने रहने के लिए प्रेरित करती हैं तथा भविष्य तब और उज्जवल हो जाता है, जब पत्नी के पास कई डिग्रिया होती हैं।
शोध में उन जोडों का रिश्ता ज्यादा स्थायी पाया गया, जिनमें पति व पत्नी कभी तलाक की स्थिति से नहीं गुजरे थें। प्रमुख शोधकर्ता डॉ. एम्मानुएल फ्रैगि्नएरे ने अध्ययन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महिला और पुरूष प्यार, आकर्षण, पसंद-नापसंद, विचारों, विश्वास और जीवन मूल्यों के आधार पर जीवनसाथी का फैसला करते हैं। अगर, आयु, शैक्षणिक योग्यता और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि आदि बातों को भी ध्यान में रखा जाए, तो तलाक के मामलों में काफी हद तक कमी आ सकती हैं।
No comments:
Post a Comment