बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा का आकर्षक व्यक्तित्व आज भी लोगों को लुभाता है। महज 12 साल की उम्र से अभिनय कर रहीं सदाबहार अभिनेत्री रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था। उनके पिता जेमिनी गणेशन एक प्रसिद्ध तमिल अभिनेता थे और उनकी मां पुष्पावली तेलुगू अभिनेत्री थीं।
55 साल की हो चुकी रेखा को फिल्म जगत की नामचीन हस्तियां और उनके प्रशंसक ऎसी सम्पूर्ण अभिनेत्री कहते है, जिसमें अभिनय कला के सभी गुण मौजूद है। हिंदी सिनेमा में 42 साल पूरे कर चुकीं रेखा आज भी अपनी खूबसूरत और आकर्षक आंखों की बदौलत दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाती हैं। रेखा अपनी युवावस्था में काफी मोटी थीं लेकिन बाद में वह खूबसूरत और छरहरी काया वाली अभिनेत्री में बदल गई थीं। नई अभिनेत्रियां आज भी उनसे प्रेरणा लेती है।
फिल्म अभिनेत्री राखी कहती है कि उनकी नाक और आंखे बहुत खूबसूरत है और सबसे अच्छी बात यह है कि वह हमेशा अपना मेकअप खुद करती है। मैं उन्हें प्यार करती हूं और उनकी प्रशंसा करती हूं। फिल्मकार मुजफ्फर अली ने कहा कि वह अपनी दुनिया में रहती है। वह कई ऎसी चीजों की कल्पना कर लेती है जो एक अभिनेत्री के नाते उनके मानस को जंचती है। वह हमेशा कुछ सीखने के लिए तत्पर रहती है। वह बहुत ईमानदार, सुशील और बेहद संवेदनशील है। वह हमेशा कुछ सीखने के लिए तत्पर रहती है। उनके साथ काम करने का बहुत अद्धुत अनुभव रहा है। वह संपूर्ण अभिनेत्री हैं।
दक्षिण के अभिनेता जेमिनी गणेशन की बेटी रेखा ने अपनी पहली ही फिल्म "सावन भादो" (1970) में सफलता हासिल कर ली थीं। मुजफ्फर अली की फिल्म "उमराव जान" (1981) के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।
प्रसिद्ध फिल्म इतिहासकार गौतम कौल का कहना है कि रेखा स्वीडन की अभिनेत्री ग्रीटा गार्बो जैसी है। ये दोनों ही अभिनेत्रियां समान पृष्ठभूमि से आई थीं और दोनों ही फिल्म जगत की ऊंचाईयों को छूआ। उन्होंने 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है। "दो अनजाने (1976), घर (1978), मुक्कदर का सिकंदर(1978), खूबसूरत (1980), सिलसिला (1981), उत्सव (1984), खून भरी मांग (1988), इजाजत (1988), कामसूत्र (1996), जुबैदा (2001)" जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के विविध रूप देखने को मिले। अंतिम बार वह बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान अभिनीत फिल्म "ओम शांति ओम" (2007) में नजर आई थीं।
No comments:
Post a Comment