Monday, October 12, 2009

शिल्पा की कंपनी पर मुकदमा दर्ज

Shilpa Shetty

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर उनके रेस्तरां के पूर्व स्वामी ने 60 लाख पाउंड (करीब 44 करो़ड रूपये) का मुकदमा ठोक दिया है। इवनिंगर लंदन लाइट के अनुसार "फास्ट फूड रेस्टोरेंट टिफिन बाइट्स" के संस्थापक 42 वषीय जमाल हिरानी ने दावा किया है कि शिल्पा के लिए रास्ता बनाने के लिहाज से उन्हें जबरन समूह से निकाला गया।
हिरानी टिफिनबाइट्स के स्वामित्व वाली "गॉरमेट रेस्टोरेंट" लिमिटेड के सीईओ और निदेशक थे। इससे पहले उन्होंने एक इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल में साढे दस लाख पाउंड का दावा करते हुए मुकदमा दायर किया था। लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड ऑनलाइन के अनुसार हिरानी ने अब हाईकोर्ट में 60 लाख पाउंड का मुकदमा दायर किया हैं। हिरानी ने आरोप लगाया है कि उन्हें जबरन कंपनी से निकाला गया है। इससे कंपनी को बंद करने और उसे नए नाम से खोलने का रास्ता साफ हो गया।
उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ गलत आरोप लगाए गए। यह मेरी कंपनी थीं और मुझे ही हटा दिया गया। मैं समझता हूं कि मेरे जाने के बाद से शिल्पा शेट्टी ने कारोबार में पैसा लगाया था। गॉरमेंट रेस्तरां ने कहा कि कंपनी के वित्तपोषक आईसीआईसीआई बैंक ने जब अपना सहयोग वापस ले लिया तब 2009 में उसे सफलतापूर्वक वी8जी ने खरीदा।
शिल्पा हाल ही में कंपनी की सह अध्यक्ष बनी थीं। इसके लिए शिल्पा और उनके मंगेतर राज कुंद्रा ने कंपनी के 33 फीसदी शेयर खरीदने के लिए 60 लाख पाउंड का भुगतान किया था। उधर, शिल्पा के प्रवक्ता ने इस विवाद पर कहा कि यह मामला शिल्पा और राज के कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने से पहले का है। शिल्पा को निष्पक्ष फैसले की उम्मीद हैं।

No comments:

Post a Comment