Monday, October 5, 2009

निराश करती है "डू नॉट डिस्टर्ब"

Do Knot Disturb निर्माता: वासु भगनानी
निर्देशक: डेविड धवन
गीत: समीर
संगीत: नदीम सैफी- श्रवण कुमार

कलाकार: गोविंदा, सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, रितेश देशमुख, सोहेल खान, रणवीर शौरी, राजपाल यादव

डेविड धवन ओर गोविंदा ने एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में दी है लेकिन "डू नॉट डिस्टर्ब" फिल्म में हास्य का पुराना जादू कमजोर नजर आता है। फिल्म की कहानी पुरानी लीक पर है और पति पत्नि और वो की तर्ज पर घरवाली और बाहरवाली के चक्कर में रची गई है। दरअसल जब निर्देशक अपने अतीत की सफलता को भूल नहीं पाता तो वह नए में भी पुराना मसाला बुनने का मोह छो़ड नही पाता है, और डेविड ने अपनी इस फिल्म में यहीं किया है।
लेकिन डेविड की फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों को इस बेदम कहानी से निराशा होगी। फिल्म में गोविंदा एक गैर ईमानदार पति की भूमिका में है जिसकी करो़डपति पत्नी सुष्मिता सेन अपने व्यवसाय में व्यस्त रहती है। गोविंदा एक मॉडल और आइटम गर्ल लारा दत्ता के प्यार में प़ड जाता है। जब सुष्मिता को अपने पति पर शक होता है तो वह उसके पीछे एक जासूस (रणबीर शौरी) लगा देती है। गोविंदा अपने आप को बचाने के लिए रितेश देशमुख को लारा का ब्वायफ्रेंड बताता है। इस बीच लारा का पूर्व गुस्सैल प्रेमी सोहेल खान आ जाता है। अब कहानी इन सबके बीच घूमते हुए हास्य परिस्थितियां पैदा करती है। फिल्म की कहानी में कोई भी नयापन नही हैं और फिल्म के चुटकले भी सुने सुनाएं लगते है। "डू नॉट डिस्टर्ब" में पुराने डेविड धवन वाली कोई बात नजर नहीं आती हैं। इस बार डेविड धवन एक अच्छी कॉमेडी देने में असफल रहे है। यदि आप गोविंदा के फैन है तो इस वीक एंड पर अपनी रिस्क पर फिल्म देखने का लुत्फ उठा सकते है।

No comments:

Post a Comment