निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूकी की फिल्म "थर्ड पर्सन सिंग्युलर नंबर" को बांग्लादेश की ओर 83वें ऑस्कर पुरस्कारों की विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के वर्ग में प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। इस फिल्म का पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण कोरिया में आयोजित 14वें पुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विश्व प्रीमियर हुआ था। नीदरलैंड के रोटरडम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, इटली के मिलान में आयोजित 20वें अफ्रीकी-एशियाई-लातिन फिल्म महोत्सव और आस्ट्रेलिया में आयोजित एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवार्ड में भी इस फिल्म का प्रदर्शन हुआ था। सैय्यद मंजूरूल इस्लाम के उपन्यास "टिन पार्बर जिबॉन ओ किच्चाू बास्तब केस स्टडी" पर आधारित यह फिल्म आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे एक कैदी, उसकी पत्नी और एक गायक के बीच अंतर्सम्बंधों की कहानी है। समाचार पत्र "डेली स्टार" के मुताबिक यह फिल्म एक प्रश्न उठाती है कि क्या एक महिला खुद के बल पर हमारे समाज में एक सम्मानपूर्ण जीवन जी सकती है।
No comments:
Post a Comment